भाजपा कार्यकर्ताओं ने आमडाढ़ी में केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनायी
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। एकमा विधानसभा क्षेत्र में आमडाढ़ी शक्ति केंद्र पर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के सप्त ऋषि मंडल द्वारा घर-घर प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों के संबोधन का पत्रक वितरण कार्यक्रम के तहत भ्रमण का कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष अविनाश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर जिला उपाध्यक्ष व एकमा विधान सभा प्रभारी लालबाबू कुशवाहा व सह प्रभारी युवा मोर्चा अध्यक्ष कुमार भार्गव द्वारा भारत सरकार की उपलब्धियों के बारे में आम जनता को बताया गया। इस मौके पर शक्तिकेन्द्र प्रभारी रंजीत सिंह, बंटी ओझा, मंडल उपाध्यक्ष विरेश सिंह, आईटी सेल संयोजक आलोक रंजन बूथ अध्यक्ष पुनीत सिंह आदि मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा