पटना (बिहार)। महिला दारोगा को ब्लैकमेल कर यौनशोषण करने तथा उसके नाम पर लोन लेने के मामले में आरोपित हवलदार राकेश कुमार सिंह अबतक गिरफ्तार नहीं हो सका है। इस बीच आरोपित ने पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। महिला दारोगा की शिकायत पर इस मामले में भी केस दर्ज कर लिया गया है। महिला थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल की गई तस्वीर को भी हटवा दिया गया है।
दरअसल, महिला दारोगा को झांसा देकर हवलदार ने उसके साथ घिनौना काम किया। उसकी हरकतों से आजिज आने के बाद पीड़िता ने आरोपित हवलदार के खिलाफ महिला थाने में दुष्कर्म आदि की धाराओं में केस दर्ज कराया था। इसके बाद आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए महिला थाने की पुलिस ने सासाराम सहित कई अन्य ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन वह अबतक पकड़ा नहीं जा सका है। महिला दारोगा ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया है कि आरोपित दुष्कर्म के लिए उन्हें अपने साथ होटल में ले जाता था। होटल के रजिस्टर में आरोपित पीड़िता का नाम अपनी बेटी के रूप में दर्ज करवाता था। हवलदार ने उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल के होटल में महिला दारोगा के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए थे। जब उनकी शादी एक लड़के से होने लगी तो हवलदार ने आपत्तिजनक फोटो भेजकर शादी तक तुड़वा दी थी। महिला थानाध्यक्ष कुमारी अंचला ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद से ही मामले की छानबीन की जा रही है। उसके खिलाफ एक मामला रूपसपुर थाने में भी दर्ज है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल