पटना: बिहार के बिजली उपभोक्ता प्रीपेड स्मार्ट मीटर का उपयोग अपनी सुविधा के अनुसार कर रहे हैं। घरों से बाहर जाने पर दरवाजे के साथ ही लोग मीटर को भी बंद कर रहे हैं। मीटर बंद करने की सुविधा का लाभ उठाते हुए उपभोक्ता पैसे बचा रहे हैं। स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर के रिचार्ज आंकड़े को देखें तो यह स्पष्ट हो जाता है कि उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने के बावजूद रिचार्ज कराने वालों की संख्या में कैसे कमी आई है। जनवरी में बिहार में एक लाख एक हजार 826 प्रीपेड उपभोक्ता थे। उस समय उपभोक्ताओं ने मीटर रिचार्ज कराए तो कंपनी को 18 करोड़ 75 लाख की आमदनी हुई। अप्रैल में एक लाख 47 हजार 34 प्रीपेड मीटर उपभोक्ता हुए और इससे कंपनी को 16 करोड़ 95 लाख की आमदनी हुई। इसी बीच मई में लॉकडाउन लागू हो गया। इस कारण कई ऐसे लोग थे जो घर बंद कर पटना छोड़ गांव चले गए। इस कारण स्थिति यह हो गई कि मई तक बिहार में डेढ़ लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता हो गए, लेकिन मीटर रिचार्ज से कंपनी को मात्र 9 करोड़ 33 लाख की आमदनी हुई। यानी बाहर होने के कारण लोगों ने मीटर रिचार्ज नहीं कराया।
कम आमदनी को देखते हुए कंपनी के अधिकारियों को शंका हुई कि कहीं लोग मीटर बाइपास कर बिजली का उपभोग तो नहीं कर रहे हैं। पटना के कई इलाकों में कंपनी के इंजीनियरों ने छापेमारी की तो वास्तविकता की जानकारी मिली। पाया गया कि घरों के साथ ही लोगों ने अपने मीटर भी बंद कर दिए हैं। घर में किसी सदस्य के नहीं होने के कारण लोगों को मीटर रिचार्ज कराने की जरूरत महसूस नहीं हुई। इस कारण ही लॉकडाउन में कंपनी की प्रीपेड मीटर से होने वाली आमदनी में कमी आ गई। जून में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई। बाजार-हाट की गतिविधियां शुरू हुई तो लोग वापस आने लगे। इस कारण जून में मीटर रिचार्ज कराने वालों की संख्या में भी वृद्धि हुई है।
स्मार्ट मीटर को मोबाइल के माध्यम से रिचार्ज कराया जा सकता है। बिहार बिजली स्मार्ट मीटर एप के माध्यम से अपने मोबाइल पर बिल की पूरी जानकारी हासिल की जा सकती है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर को बढ़ावा देने के लिए ही कंपनी ने तीन फीसदी छूट देने का भी निर्णय लिया है जो एक अप्रैल 21 से प्रभावी है। मीटर में पैसा खत्म होने पर एक दिन का समय मिल रहा है। मीटर रिचार्ज कराने पर बिजली खुद-ब-खुद जुड़ रही है।
More Stories
नकाबपोश अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से हथियार के बल पर 9 लाख रुपया लुटा, बैंक कर्मियों को बंदूक के बट से मारकर किया घायल
छपरा चुनावी हिंसा मामले में नप गए एसपी डाॅ. गौरव मंगला
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन