पटना (बिहार)। गंगा की लहरों संग अठखेलियां करना महंगा पड़ा और तीन दोस्त गहरे पानी में समा गए। घटना रविवार दोपहर चौक थाना क्षेत्र के कंगनघाट पर हुई। दोपहर करीब बारह बजे बाइपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर पारपोखरा के रहने वाले छह दोस्त गंगा स्नान करने कंगन घाट गए थे। घटना की सूचना मिलते ही चौक थाना पुलिस व एसडीआरएफ की टीम कंगन घाट पहुंचकर लापता तीनों किशोरों की खोज में जुट गयी लेकिन देर शाम तक तीनों का पता नहीं चल पाया।
एसडीआरएफ की टीम सोमवार को भी गंगा नदी में सर्च आॅपरेशन चलाएगी। बाइपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर पारपोखरा से आधा दर्जन से अधिक दोस्त गंगा स्नान के लिए कंगन घाट पहुंचे थे। घाट पर पहले से मौजूद महिलाएं व अन्य लोगों ने बताया कि सभी बच्चे घाट की सीढ़ियों पर उछलकूद कर स्नान कर रहे थे। वे कभी वीडियो बना रहे थे तो कभी सेल्फी ले रहे थे। सभी को ऐसा करने से कई बार मना किया गया पर वे नहीं माने। इसी क्रम में तीन किशोरों का पैर फिसल गया और वे गंगा की तेज धार में बहने लगे। आनन-फानन में इसकी सूचना परिजनों को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मोहल्ले में कोहराम मच गया। लोग भागे-भागे कंगन घाट पहुंचे।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि बेगमपुर, पारपोखरा के रिशु कुमार, आदित्य कुमार, रितिक कुमार, गणेश कुमार, राहुल कुमार व अमित कुमार गंगा में नहाने के लिए कंगन घाट गए थे। वहां सभी उछलकूद कर रहे थे और स्नान कर सेल्फी ले रहे थे। सभी लापरवाह दिख रहे थे। घाट पर मौजूद लोगों ने सभी को डांटा लेकिन उसमें से संजय राय का 15 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार, रमेश कुमार का 15 वर्षीय बेटा गणेश कुमार व बुदल महतो का 16 वर्षीय बेटा रिशु कुमार नही माने और गंगा में मस्ती करते रहे। उनकी लापरवाही भारी पड़ी और तीनों गंगा की तेज धार में बह गए। इसकी सूचना चौक पुलिस को दी गई, जबकि लोगों की फटकार से आदित्य, रितिक व अमित पानी से बाहर आ गए थे। इस कारण तीनों बच गए। परिजनों ने बताया कि तीनों किशोर दोस्त निजी काम करते थे। पुलिस ने बताया कि सोमवार को भी सर्च आॅपरेशन चलाया जाएगा। इधर घटना के बाद कंगन घाट पर काफी संख्या में लोग जुट गए।
More Stories
बाल दिवस पर संगोष्ठी आयोजन का हुआ आयोजन
इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों रुपए की हुई नुकसान
पानी गर्म कर रहे युवक की करेंट लगने से मौत, करवा चौथ व्रत मानने आया था घर