राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड में विभागीय निर्देश के आलोक में अवर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग की सूचना के आधार प्रखंड में वैसे नियोजन इकाई, जहां दिव्यांग जन अभ्यर्थियों का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। उस पंचायतो में काउंसिलिंग कराई जानी है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इन्द्रकांत सिंह ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के पत्रांक 195 दिनाक 4 जुलाई 2021 के अनुसार बनियापुर के सात पंचायतो में पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई में दिनाक 12 जुलाई 2021 एमडी उच्च विद्यालय कन्हौली में निर्धारित समय शिड्यूल के अनुसार काउंसिलिंग करना है। जहां करही, मनिकपुरा, मनोपाली, पिठौरी, सहाजितपुर, गोवा पिपरपाती पंचायत शामिल है। उन्होंने बताया कि अभी तक परामर्शी समिति द्वारा अनुमोदित मेधा सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है।जो जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के कार्यालय से अनुमोदित होना है। जिसके उपरांत काउंसिलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी