राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। राजद का 25वां स्थापना दिवस सोमवार को नगर पंचायत एकमा बाजार के राजापुर स्थित एकमा विधायक के वास परिसर में धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष वकील यादव व संचलन मनान खां ने किया। इस दौरान एकमा विधायक श्रीकांत यादव अपने समर्थकों के साथ दीप प्रज्वलित व केक काटकर राजद के 25वें स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर लोजपा प्रमुख स्व. रामविलास पासवान की जयंती पर उनके चित्र पर विधायक श्री यादव सहित राजद कार्यकर्ताओं ने अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। जिसमें लोक गायक कलाकारों द्वारा अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में राजद प्रखंड अध्यक्ष वकील यादव, सुभाष यादव, अवधेश यादव, नगर पार्षद जितेंद्र सिंह, रघुवीर यादव, जाकिर अंसारी, जीतेंद्र यादव, पूर्व मुखिया देवनाथ राय, असलम खान, पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष रामलाल यादव, विमल कुमार राय, अमितेश कुमार राय, राम आशीष यादव, मुखिया अशोक यादव, डॉ. पशुराम शर्मा, कन्हैया यादव, उमा यादव, हरि शंकर यादव, रेणु कुशवाहा, बंटू सिंह, कृष्णा वेदर्दी, अजय सिंह, नागेन्द्र यादव, श्याम बिहारी पंडित, अनिल यादव, विजय यादव, प्रदीप महतो, डॉ शैलेश यादव, ललन महतो, कृष्णा यादव, जय किशुन पंडित, परमात्मा महतो, पवन गुप्ता, विजय बैठा, भोला बैठा आदि शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा