राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। राजद स्थापना दिवस पर गड़खा विधायक सुरेन्द्र राम ने डीबीएसडी डिग्री कालेज कदना के परिसर में पौधारोपण किया।शिक्षकों व कर्मियों ने प्राचार्य निरंजन कुमार के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत की गई। विधायक सुरेंद्र राम ने कहा कि आज के कोरोना काल में हमने पर्यावरण के क्षरण को देखा है। इसलिए पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से पौधारोपण बहुत आवश्यक हैं। राजद के स्थापना दिवस पर कालेज परिसर में पौधारोपण किया गया हैं। इसके साथ ही उन्होने सबों से अपील किया कि आप सभी भी पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में सहायक बने। विधायक श्री राम ने कालेज की बिगड़ी विधि व्यवस्था को भी पटरी पर लाने में अपनी निर्णायक भूमिका निभाने की बातें कहीं। प्राचार्य निरंजन कुमार ने विधायक के स्वागत के क्रम में कालेज की दयनीय स्थिति की तरफ विधायक का ध्यान आकर्षित कराया। राजद प्रखंड अध्यक्ष डा सुरेंद्र प्रसाद यादव, छात्र नेता राहुल कुमार यादव मुखिया दिनेश कुमार यादव एवं मुखिया संघ के अध्यक्ष दिनेश राय ने भी अपने संबोधन में विधायक से कालेज के सुचारू संचालन में उनकी महती भूमिका की अपील किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा