राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। महर्षि श्रीधर बाबा ने ज्योति अस्पताल सोमवार को धूमधाम से योगीराज देवराहा बाबा की 31 वी पुण्यतिथि श्रीधर बाबा के अध्यक्षता में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाई गई।इस दौरान उनके प्रतिमा की पूजा अर्चना, स्तुति, वन्दन के बाद उपस्थित संत- महात्माओं और श्रद्धालु भक्तों ने पुष्पांजलि अर्पित की।पुण्यतिथि पर आश्रम परिसर में दो आम, दो निम्बू, दर्जनों पीपल, बरगद, केला, अन्य औषधीय, फलदारों वृक्षारोपण कर सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया। मौके पर संत श्रीधर दास जी महाराज ने कहा कि योगीराज देवराहा बाबा ने सदैव अपने जीवन में गौ माता,गुरु और गोविंद की सेवा करने की मार्ग बताते रहे। “ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरे परमात्मने। पर्णतः क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नमः।” गुरूदेव का प्रिय मंत्र था, महिमा बताते हुए इसे सभी भक्तों को जपने को कहते थे। सन्त श्रीधर बाबा ने कहाकि संतो और गुरू के चरणों में चारों धाम हैं। सच्चे सन्तों का सानिध्य मिलना काफी मुश्किल है।” बिन हरि कृपा मिलहि नही सन्ता” ईश्वर की जब असीम कृपा होती है तो सन्त और सत्संग सम्भव है। मौके पर प्रेम दास रामदास डॉ प्रभु यादव दीपक कुमार विपुल यादव मनोज राय हरीश कुमार सागर राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे। मंच संचालन श्रीधर बाबा के परम् शिष्य मुरारी स्वामी ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा