राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। स्वच्छ सांस लेने के लिये हरी भरी धरती व स्वच्छ वातावरण होना जरूरी है। जिसके लिये हर सार्वजनिक स्थल पर पेड़ लगाना भी जरूरी है। उक्त बातें सारण निकाय एमएलसी पद के प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने अपने सम्बोधन में कही। सोमवार को जलालपुर हाई स्कूल के प्रांगण में राजद के स्थापना दिवस पर अनुभव जिंदगी के सदस्यों को कहा कि जलालपुर के हरेक सामाजिक समस्यओं में सुधांशु रंजन बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे। आज राजद और अनुभव जिंदगी जलालपुर का स्थापना दिवस है। जिसमें हम इस आयोजन में पधारे हैं। वहीं सभा को संबोधित करते हुए मुखिया अशोक सिंह ने कहा कि पेड़ लगाना हमारे लिये गर्व की बात है। इससे पर्यावरण स्वच्छ रहेगा। पेड़ों की महत्ता सबसे आगे है। पेड़ हमें विभिन्न आपदाओं से बचा सकते हैं। वैसे पेड़ जो लगातार ऑक्सीजन उत्पन्न करने की क्षमता रखते हो उसे अवश्य लगाएं। इस अवसर पर अतिथि द्वारा सैकड़ों पेड़ वितरण किये गये। वहीं कार्यकम में मौजूद अनुभव जिंदगी के सदस्यों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे छायादार पेड़ों के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर मनोहर यादव, मनोज सिंह, राजन बाबा, संजीव कुमार, अक्षय कुमार, दिनेश सिंह, मंगल पाठक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा