पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देषानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा के तत्वावधान में दिनांक 10 जुलाई को पूर्वाह्न 10:30 बजे दिन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर, सारण छपरा में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए किया गया है जिसमें सुलहनीय मामलों का निष्पादन समझौते के आधार पर किया जाएगा। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण छपरा के द्वारा बताया गया है कि सुलहनीय वादों यथा अपराधिक मामलों, दीवानी मामलों, दुर्घटना बीमा दावा, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भू-अधिग्रहण, राजस्व, बिजली, आयकर और जल कर, एनआई एक्ट 138, बैंक ऋण, कर्मचारियों के वेतन एवं पेंशन संबंधित वाद आदि से संबंधित मामलों का निपटारा सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा। संबंधित पक्षकार अपने विवादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में दिनांक 10 जुलाई को सुलह- समझौते के आधार पर बिना खर्च बिल्कुल मुफ्त में तत्काल समाप्त करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपना वाद लोक अदालत में ले जाने के लिए उस कार्यालय/ न्यायालय से संपर्क करें, जहाँ आपका वाद लंबित है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव