राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सोमवार के दिन सोनपुर थाना अंतर्गत लूट की एक बाइक, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, मोबाइल एवं नगद एक हजार के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। मिली सूचना अनुसार पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला अंतर्गत उलाबेरिया थाना के बेलसिज्बेरिया गांव निवासी स्वर्गीय सुशांतो राय के पुत्र सुकांतो राय को एक टाटा पिकअप के मालिक सह चालक को चार नंबर रेलवे गुमटी गोविंद चक के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियो द्वारा कट्टा का भय दिखा कर दो मोबाइल एक हजार लूट ली गई। मिली सूचना अनुसार तत्क्षण मामले को संज्ञान में लेते हुए सारण पुलिस कप्तान संतोष कुमार द्वारा पुलिस टीम का गठन कर सघन छापेमारी कराई गई जिसके अंतर्गत लूटी गई एक मोबाइल एवं नगद एक हजार के साथ तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया । इसके साथ ही लूट की घटना में प्रयुक्त एक लोडेड देशी कट्टा एवं पूर्व में लूटी गई मोटरसाइकिल तथा मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में पहलेजा शाहपुर निवासी अशोक राय के पुत्र प्रदुमन कुमार, देवानंद राय के पुत्र धीरज कुमार एवं नजरमीरा गांव निवासी स्वर्गीय प्रेम धन राय के पुत्र प्रकाश कुमार उर्फ छोटन कुमार शामिल हैं।ये तीनों अपराधी सोनपुर थाना क्षेत्र के निवासी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा