- महिला गिरगिड़ाती रही, फिर भी अपराधियों ने किया गैंग रेप
- गोसी अमनौर से परशुरामपुर अमनौर बड़ी नहर के पास अपराधियों का लगता है जमावरा
- लोकलाज से पीड़ित महिला ने थाने में नहीं की शिकायत
- पुलिस बोली- किसी महिला ने गैंग रेप की घटना की शिकायत नहीं की है
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/ अमनौर (सारण)। सारण में अपराधियों ने तांडव मचाते हुए दिन-दहारे ही पति के सामने ही पत्नी का सामुहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। साथ हीं बलात्कार का वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। यह वीडियों आम से खास लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन आश्चर्य की बात है कि पुलिस इस घटना से अनभीग हो खाक छान रही है। मिली जानकारी के अनुसार अमनौर थाना क्षेत्र के गोसी अमनौर से परशुरामपुर जाने वाली रोड में बड़ी नहर के आस पास एक पति-पत्नी बनियापुर से आ रहे थे। सुनसान रास्ता होने के कारण अपराधिकयों की नजर पति-पत्नी पड़ी तो जबरन पकड़कर पति के सामने ही पत्नी का सामुहित बलात्कार किया है। घटना के समय पति और पत्नी अपराधियों के सामने गिरगिड़ाते रहे, लेकिन अपराधियों ने पति के सामने ही पत्नी को हवस का शिकार बनाते हुए सामुहिक दुष्कर्म किया। और दुष्कर्म का वीडियों बनाकर वायरल कर दिया है। जानकारों की माने तो दुष्कर्म के दौरान का वीडियों करीब दो दिन पहले का बताया जा रहा है।
महिला गिरगिड़ाती रही, फिर भी अपराधियों ने किया गैंग रेप
वीडियो से प्रतीत हो रहा है कि महिला अपने पति के साथ कही जा रही होगी, अपराधियों ने नहर के पास सुना देख पकड़ लिया, भय दिखाकर झाड़ियों के बीच ले जाकर महिला के पति के सामने घिनौना काम किया। महिला का वीडियो बनाया जा रहा है। महिला अपने अस्मत की बचाव के लिए दुआ कर रही है, कह रही है वे हमारे पति है, मुझे छोड़ दो, वह अपना पता भी बताती है। लेकिन अपराधी पीड़ित महिला की एक नहीं सुन रहे है। तभी उसके एक साथी सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने की बात कहते हुए सुना जा रहा है। महिला पुलिस के पास जाने की बात कहती है, दोनों से अपराधीओ ने फोन भी छीन लेता है। दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर अपराधियो ने महिला को छोड़ देता है।
गोसी अमनौर से परशुरामपुर अमनौर बड़ी नहर के पास अपराधियों का लगता है जमावरा
स्थानीय लोगों का कहना है कि अमनौर परसुरामपुर पथ के बीच गोसी अमनौर बड़ी नहर के पास सुन सान जगह है। दिन के दुपहरिया व रात्रि में यहा अपराधियों का जमावड़ा रहता है। चार पांच माह पूर्व यहा सुअर बेच के आ रहे व्यवसाइयों से अपराधियों ने बंदूक के बल लाखों रुपये छीन कर सभी को मारपीट कर घायल कर दिए थें। सूचना मिलने पर पुलिस पहुँची, तहकीकात किया पर मामला थाना नहीं पहुँचा। इस तरह के कई घटना लूट छिनतई महिलाओं के साथ छेड़खानी की कई बात सामने आते रहता है। इन अपराधियों के भय से लोग रात को कौन कहे अब दिन में भी जाने से डर लगने लगा है। घटना को सुन व देख बुद्धिजियों का कहना है कि इस तरह के अपराधियों को शख्त से शख्त सजा होनी चाहिए, अन्यथा गरीब असहायों के लिए यह अभिशाप होगा।
लोकलाज से पीड़ित महिला ने थाने में नहीं की शिकायत
अपराधियों द्वारा पति के सामने पत्नी की सामुहिक बलात्कार की घटना के बाद पीड़ित पति-पत्नी ने अभी तक थाने में शिकायत दर्ज नहीं किया है। वायरल वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि बलात्कार से पीड़ित पति-पत्नी लोकलाज के कारण थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराया है। जिसके कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि गैंग रेप का वीडियों वायरल होने की सूचना के बाद भी पुलिस मौन धारण किये हुए है, यह पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा ही यक्ष पश्न है। जिसे आम लोगों को समझने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
पुलिस बोली- किसी महिला ने गैंग रेप की घटना की शिकायत नहीं की है
बलात्कार की घटना के दौरान वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। वीडियों में अपराधियों एवं पीडि़त पति- पत्नी का चेहरा स्पष्ट दिख रहा है। फिर भी पुलिस उन्हें ढ़ढ़ने की बात तो दूर घटना से ही अनजान बनी हुई है। इस मामले में राष्ट्रनायक प्रतिनिधि द्वारा थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी से पूछने पर बताया कि घटना के सम्बंध में जानकारी नहीं है और ना ही कोई महिला इस मामले की शिकायत की है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव