भूमि विवाद में बहरमाड़र में भाई ने भाई को कुदाल से मारकर की हत्या
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। : थाना क्षेत्र के बहरमाड़र गांव में गुरुवार की सुबह भूमि विवाद में छोटे ने बड़े भाई की कुदाल से मारकर हत्या कर दी। मृतक 60 वर्षीय प्रह्लाद सिंह थे। वे छह माह पूर्व ही होमगार्ड से रिटायर हुए थे। हत्या की सूचना मिलते ही परसा व दरियापुर थाने की पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। इस मामले में मृ़तक की पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें अपने देवर चंद्रिका सिंह व देवरानी फूलकुमारी देवी को आरोपित किया है। मृतक के पुत्र अमीर लाल सिंह ने बताया कि दादा ने एक बीघा जमीन उनके पिता के नाम से बख्शीशनामा कर दिया था। इसको लेकर उनके पिता व चाचा के बीच 20 वर्षो से कोर्ट में मामला चल रहा है। उसमें अभी कोई निर्णय नहीं आया है। गुरुवार की सुबह मेरे पिताजी खेत में सब्जी तोड़ रहे थे। तभी पीछे से जाकर चाचा चंद्रिका सिंह ने कुदाल से हमला कर दिया। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इधर घटना को लेकर मृतक की पत्नी राजकुमारी देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा देवर चंद्रिका सिंह व देवरानी फूलकुमारी देवी को आरोपित किया है। घटना के बाद से सभी आरोपित फरार हैं। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भज दिया गया है। नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संदिगध स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा