पंचायत एमएलसी के भावी प्रत्याशी ने 03 प्रखंडों का किया दौड़ा, मढ़ौरा नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को भोजन कराया फिर किया सम्मानित
सत्येन्द्र कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिले में पंचायत निकाय विधान पार्षद यानी एमएलसी को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। गुरूवार को एमएलसी के भावी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने करीब चार प्रखंडों का दौड़ा कर निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। इसी क्रम में जिले के मढ़ौरा नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के लिए एमएलएसी प्रत्याशी ने डॉ. बीआर अंबेडकर पार्क विशेष पैकेट के तहत व्यवस्था कर सफाई कर्मियों को भोजन कराने के बाद उन्हें सम्मानित किया। मिली जानकारी के अनुसार भावी एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने जिले के गड़खा, अमनौर एवं मढ़ौरा प्रखंड के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात कर देश व समाजहीत में कोरोना से बचाव एवं जागरूकता को लेकर व्यापक स्तर पर ग्रामीणों को जागरूक करने को लेकर अपील किया है। उन्होंने मढ़ौरा प्रखंड के डॉ. अंबेडकर पार्क में सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मियों को आमंत्रित कर उन्हें भोजन कराया, इसके बाद कोरोना वायरस यानी कोविड -19 से बचाव को लेकर सामग्री देकर सम्मानित किया। वहीं भावी एमएलसी प्रत्याशी ने कहा कि देश कि आजादी से लेकर अभी तक निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के हक एवं अधिकार के लिए कोई भी एमएलसी मजबूती से सदन में आवाज नहीं उठाया। केवल वोट की राजनीति कर पंचायत प्रतिनिधियों का उपयोग किया है, जिसका परिणाम है कि आज पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधि उपेक्षा के शिकार है। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधियों से अपील किया कि धनबल पर आकर्षित नहीं हो आम निर्वाचन की तरह समाजहीत में कार्य करने वाले प्रतिनिधि को अपना बहुमूल्य वोट दें। कहा कि आगामी विधान पार्षद के चुनाव में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के समर्थन में सदन में आवाज बुलंद करने वाले के पक्ष में ही मतदान करें। अब समय आ गया है कि सदन में लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी वर्गो की समान भागीदारी के साथ कार्य करने वालों के पक्ष में मतदान का प्रयोग कर स्वच्छ एवं निष्पक्ष नेता चुने। ताकि मजबूत समाज एंव राष्ट्र का निर्माण हो सके। इस मौके पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद ललन राय, उपमुख्य पार्षद विष्णु गुप्ता, विपिन सिंह, राजू साह, जितेंद्र साह, मानवता पार्टी (इंसानियत) के वीर आदित्य, मुखिया अभिषेक राय, अम्बेदकर विचार मंच- मढ़ौरा अभिमन्यु मेहरा, सोशल ऐक्टिविस्ट अविनाश कुमार, सफाईकर्मी कृष्णा बासफोर, कैलाश बासफोर, गूंजा देवी, कलावती देवी, माया देवी, पिंकी देवी, कुन्ती देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा