नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के मंगरपाल, मनपुरा और दरिहारा पंचायत में गरीबी निवारण हेतु बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत अत्यंत निर्धन महिलाओं को मिले सूक्ष्म व्यवसायों को सारण डीआरपी अविनाश कुमार ने सभी दीदीयों से मिल कर दुकान के गतिविधियों का अवलोकन किया तथा उन्हें प्रोत्साहित किया.इस दौरान वे तीनों पंचायत में लगभग दर्जनों लक्षित परिवारों से मिले और सभी दीदीयों एक व्यवसाय से दुसरा व्यवसाय शुरू करने तथा अधिक से अधिक आय अर्जित करने के हर जरूरी बातों को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया.इस दौरान दरियापुर बीआरपी कुन्दन कुमार, मनपुरा पंचायत की एमआरपी दीपशिखा, मंगरपाल पंचायत के एमआरपी श्रवण कुमार,दरिहारा पंचायत के एमआरपी खुशबू सिन्हा उपस्थित रहे.बीआरपी और एमआरपी दोनों को डीआरपी ने एसजेवाई दीदी के साथ काम करने के तौर-तरीकों के मुख्य बिन्दुओं को जानकारी दिया.एक वक्त में दूसरों पर आश्रित रहने वाली बेसहारा महिलाएं आज सतत जीविकोपार्जन योजना से मिली अनुदान से अलग अलग व्यवसाय शुरू कर अपनी संकटग्रस्त जीवन में निरंतर सुधार कर रही हैं.वही दरियापुर बीपीआईयू के प्रखंड परियोजना प्रबंधक निरंजन प्रसाद जिला क्षेत्रिय समन्वयक जय प्रकाश ब्याहुत और प्रखंड क्षेत्रिय समन्वयक साकेन्द्र राम,अरूनेन्द्र मिश्रा ने सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़े लक्षित परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने में एमआरपी के साथ मिलकर युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव