पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक में नए बीडीओ मनोज कुमार राय ने मंगलवार के अपराह्न योगदान किया। मौके पर स्थानांतरित बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर प्रखण्ड मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर सिंह , मुखिया अजित सिंह ,दिलीप महतो , शिक्षक संतोष कुमार सिंह , संजय कुमार सिंह, अरुण कुमार पाठक के अलावे सभी प्रखण्ड कर्मचारी उपस्थित थे। प्रभार लेने के बाद बीडीओ मनोज राय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मशरक की भौगोलिक बनावट काफी बेहतर है यहां कार्य कर विकास को गति देने का भरपूर प्रयास सरकारी निर्देश के आलोक में करूंगा । साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शत प्रतिशत वैक्सिनेशन एवं लंबित 7 निश्चय कार्य पूरा करना प्राथमिकता होगी। प्रखण्ड कर्मचारियों के साथ बीडीओ ने प्रखण्ड कार्यालय , मनरेगा भवन , सहित पूरे परिसर का निरीक्षण कर जायजा लिया। परिसर में जर्जर भवन एवं जर्जर आवासीय परिसर का जीर्णोद्धार नए बीडीओ के लिए चुनौती होगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी