राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। राजद के स्थापना दिवस के अवसर पर दरियापुर प्रखण्ड के पूर्व जिला पार्षद संध्या राय को राजद महिला मोर्चा का प्रदेश महासचिव बनाया गया। उन्हें प्रदेश कार्यालय में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष उर्मिला ठाकुर के द्वारा मनोनयन पत्र सौंपा गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्व जिप सदस्या के द्वारा काफी लंबे समय के राजनीतिक अनुभव को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी गयी। जिसे उम्मीद है कि वे सही तरीके से इसका निर्वहन करेंगी। वहीं पूर्व जिप सदस्या ने कहा कि पार्टी जिस उम्मीद और भरोसे से मुझे यह जिम्मेवारी दी है। उसे मैं शत- प्रतिशत पूरा करने की कोशिश करूंगी। इस मनोनयन की जानकारी मिलते ही स्थानीय राजद कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दौड़ गयी। विदित हो कि श्रीमती राय पूर्व में परसा विधानसभा से कई बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी है। उनके पति सुनील राय भी चर्चित शिक्षक नेता है। इस मनोनयन पर परसा विधायक छोटेलाल राय, गरखा विधायक सुरेंद्र राम, राम अयोध्या राय, मालिक राय आदि ने बधाई दी है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव