राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के साथ बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने मकेर के समीप रेवा घाट पहुंचकर गंडक तटबंध का निरीक्षण किया और बांध के समीप जाकर गंडक के बढ़ते जलस्तर का जायजा किया। बाद में पत्रकारों से बातचीत में मंत्री श्री झा ने कहा कि विभाग द्वारा तटबंधों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार जून में ही रिकॉर्ड बारिश हुई है। जिससे जलस्तर में इजाफा हुआ है। मगर अभी भी गंडक तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित है और विभाग के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी अलर्ट मोड में हैं। सांसद रूडी ने कहा कि पिछले साल बाढ़ आने के कारण गंडक तटबंध के आसपास के क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ था लिहाजा इस बार विभाग पूर्व से ही तैयारियों में जुटा हुआ है। निरीक्षण के बाद दोनों नेता मकेर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुचिन्द्र साह के घर पहुंचे और हाल ही में दांपत्य बंधन में बंधे उनके पुत्र अतुल्य चंदन व पुत्र वधू प्रियंका से मुलाकात कर दोनों को सुखमय व दीर्घायु जीवन जीने का आशीष दिया। रूडी ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी व नेताओं की जान होते हैं। उन्होंने कहा कि सुचिन्द्र जी से उनका व्यक्तिगत व पारिवारिक लगाव है.लॉकडाउन के चलते वे उनके पुत्र की शादी में शामिल नहीं हो सके थे। ऐसी स्थिति में दरभंगा से लौटने के क्रम में उनके घर पहुंचने के बाद अपनों के बीच होने का एहसास हो रहा है। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्र का हाल जाना।कुछ स्थानीय लोगों ने बारिश के दौरान मकेर बाजार में होने वाले जलजमाव की समस्या से सांसद को अवगत कराया जिस पर सांसद ने तत्काल संबंधित अधिकारियों से बात कर इस समस्या के त्वरित निराकरण की बात कही। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निरंजन शर्मा, राकेश कुमार सिंह, संतोष कुमार, भाथा पंचायत के पूर्व मुखिया राकेश सिंह, राजन सिंह आदि मौजूद थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव