राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। विगत एक सप्ताह से दाउदपुर बाजार और आसपास के दुमदुमा गांव में एक उत्पाती बंदर के उपद्रव से लोग काफी परेशान हैं। आये दिन सड़को पर वाहनों को घेरना, आम लोगो को राह चलना मुश्किल कर रखा है। जिससे बाजारवासी समेत आसपास के गांव में आतंक फैला हुआ है। ग्रामीण संतोष सिंह, प्रदीप सिंह, दिलीप प्रसाद, भगवान साह, राजेश्वर कुशवाहा, पपु सिंह, रमेश आदि लोगों ने बताया कि पागल हुए बंदर को पकड़ने के लिए वन विभाग तथा स्थानीय थाना को सूचित किया है। बताया जाता है कि उक्त सनकी बंदर ने कई लोगो को अपना शिकार बना कर जख्मी कर चुका है। ग्रामीण मनोज कुमार सिंह, रमेश कुमार प्रसाद आदि कई लोगों जख्मी हालत में इलाजरत है। प्रतिदिन बन्दर के उपद्राव बढ़ते जा रहा इसके भय से राहगीरों में भय व्याप्त है। उक्त बन्दर कब किसपर हमला कर दे कुछ कहा नह जा सकता है। इसे तुरंत पकड़ा नहीं गया तो न जाने कितने लोगों को और जख्मी कर देगा।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम