राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। सारण जिले के तरैया प्रखंड में तरैया मुरलीपुर नहर के समीप स्थित भाजपा कार्यालय में मंगलवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती को समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर वृक्षारोपण किए गए व स्वच्छता अभियान चलाया गया। तरैया विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक जनक सिंह के नेतृत्व में तरैया में डॉक्टर मुखर्जी की जयंती के अवसर पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई एवं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर वृक्षारोपण करते हुए फलदार वृक्ष लगाए गए एवं लोगों को भी वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया। स्थानीय विधायक श्री सिंह ने बताया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का संपूर्ण जीवन देश के लिए समर्पित था और देश के लिए उन्होंने अपना बलिदान दे दिया। उनका संपूर्ण जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है और हमें ऐसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।मौके पर तरैया भाजपा मंडल अध्यक्ष रामाधार सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गुड्डू सिंह कुशवाहा, दुर्गा महतो, चन्द्रदीप महतो, अशोक राम आदि उपस्थित थे। वहीं प्रखंड के चैनपुर में सरपंच संघ के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह के आवास पर विधायक श्री सिंह ने फलदार वृक्ष लगाया तथा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।



More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि