राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के अंधरबाड़ी गांव में एक बंद घर से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में उक्त गांव निवासी पीड़िता स्व. शौकत अली की पत्नी बीबी कुरैसा ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि अपने मकान में ताला लगा कर इलाज कराने के लिए दिल्ली चले गये। जाते समय गांव के ही मोहम्मद गुफरान, मोहम्मद समीर, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद लाल बाबू ने धमकी दिया था कि तुम जाओ तो पता चलेगा। अपने पूरे परिवार के साथ इलाज कराने दिल्ली चली गई। जब दो सप्ताह बाद वापस घर आई तो देखी कि घर का ताला टूटा हुआ है। जब घर के अंदर जाकर देखी तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अलमीरा एवं ट्रंक बक्स का ताला टूटा हुआ है अलमीरा एवं बक्स का सामान एवं दो अटैची गायब है। मुझे पूरा विश्वास है कि उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा मेरे घर का सारा सामान चोरी कर लिया गया है। जिससे मुझे दो लाख रुपये की क्षति हुई है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा