राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मंगलवार को दाउदपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में हुई घटनाओं में दो व्यक्ति की मौत हो गयी। जिसमें एक अधेड़ व्यक्ति की पानी मे डूबकर मौत हो गई। जबकि दूसरी घटना में चापाकल पर फिसल कर गिरने के कारण हो गई। घटना की सूचना पाकर दाउदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों मृतक के शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार जैतपुर तिवारी टोला गांव निवासी स्व राम अयोध्या तिवारी के 63 वर्षीय पुत्र विजय तिवारी की मौत गांव स्थित जोगी बाबा ब्रम्हस्थान के समीप सड़क के किनारे पानी भरे गढ़े में हो गयी।
बताया जाता है कि विजय तिवारी बीती रात साढ़े आठ बजे तक घर परिवार के संग थे। रात्रि भोजन के बाद परिवार के सदस्य सोने चले गए। सुबह जब आँख खुली तो विजय तिवारी अपने सोये जगह पर नही थे।परिजन समझे कि मॉर्निंग वॉक में निकले होंगे।मंगलवार को काफी देर घर नही लौटे तो उनका छोटा पुत्र मिथिलेश कुमार पापा की खोज में लगे। सुबह के करीब साढ़े 10 बजे थे कि अचानक बच्चों ने हल्ला किया कि गढ़े में कोई गिरा पड़ा है। उसके बाद परिजन वहाँ पहुचे तो शव देख चितचीत्कार मचाने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही दाउदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। वहीं इस घटना के सम्बन्ध में पुत्र मिथिलेश कुमार ने लिखित आवेदन थाना में देकर कहा है कि पापा मिर्गी के मरीज थे। उनके मौत में किसका कोई दोषी नहीं। वहीं थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि विजय तिवारी की मौत गढ़े में असंतुलित होने के कारण गिरने से हुई है। मालूम हो कि मृतक के दो बेटे बिहार पुलिस में कार्यरत है। घर पर पत्नी छोटा पुत्र व एक पुत्रवधु रहती है। उधर दूसरी घटना थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव में द्वारिका बीन का पुत्र पुरेंद्र बीन की मौत घर के आंगन में चापाकल पर गिरने के कारण हो गयी। वही दोनों मृतकों के परिवार में अचानक हुए मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा