पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के सोनौली गांव में समाजसेवी स्व० हरेंद्र सिंह को पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद किया गया। मौके पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सोनौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार परमार ने की। मौके पर बब्लू सिंह, संतोष सिंह, चन्द्रभूषण सिंह, मनन सिंह, शैलेश सिंह, मणिकांत सिंह उर्फ राजाबाबू एवं बिरेन्द्र सिंह ने दर्जन भर फलदार व छायादार पौधा लगा कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। पौधारोपण के बाद सामुहिक रामायण पाठ का आयोजन हुआ। मौके पर भण्डारा का भी आयोजन किया गया। मौके पर उमड़ी लोगों की भीड़ ने हरेंद्र सिंह के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धाॅजलि अर्पित की गई।स्व हरेंद्र सिंह को याद करते हुए मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि वे समाज के हर तबके के लोगों की दुःख सुख में हर संभव सहयोग करते रहते थे। ईश्वर उनके आत्मा को शांति प्रदान करे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा