पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के सोनौली गांव में समाजसेवी स्व० हरेंद्र सिंह को पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद किया गया। मौके पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सोनौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार परमार ने की। मौके पर बब्लू सिंह, संतोष सिंह, चन्द्रभूषण सिंह, मनन सिंह, शैलेश सिंह, मणिकांत सिंह उर्फ राजाबाबू एवं बिरेन्द्र सिंह ने दर्जन भर फलदार व छायादार पौधा लगा कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। पौधारोपण के बाद सामुहिक रामायण पाठ का आयोजन हुआ। मौके पर भण्डारा का भी आयोजन किया गया। मौके पर उमड़ी लोगों की भीड़ ने हरेंद्र सिंह के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धाॅजलि अर्पित की गई।स्व हरेंद्र सिंह को याद करते हुए मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि वे समाज के हर तबके के लोगों की दुःख सुख में हर संभव सहयोग करते रहते थे। ईश्वर उनके आत्मा को शांति प्रदान करे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी