राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में बुधवार सुबह एक पति ने अपनी पत्नी को बिजली के मामूली विवाद में पीट-पीटकर मार डाला। वहीं पुत्री को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया घटना की। सनसनी फैलाने वाली घटना के बाद आसपास के लोग आश्चर्यचकित हैं, कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।वही घटना के बाद आरोपित पति घर में ही पत्नी की शव छोड़कर फरार हो गया।मृतिका की पहचान चांदपुरा निवासी सरोज राय के 40 वर्षीय पत्नी बबिता देवी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भेल्दी थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में बेटी चाय बना रही थी।पति सरोज राय बुधवार की सुबह अपनी पत्नी बबीता देवी घर में लाइट नहीं होने से बिजली क्यों नहीं है? सब जगह बिजली जल रही है? पूछा इस पर पत्नी ने कहा कि बारिश के कारण से लाइन कट गई होगी? जिससे पति नाराज हो गया और पत्नी को मारने पीटने लगा मां की पिटाई होता देख बेटी बीच बचाव करने गई। 14 वर्षीय पुत्री गुंजा कुमारी को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। वही पत्नी को इतना जमकर पीटा कि उसकी मौत कुछ ही देर में हो गई तथा पुत्री भी पूरी तरह घायल हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना भेल्दी पुलिस को दी। जिसके बाद थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गए। वहीं घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा फैला हुआ है तथा लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
बीच बचाव करने गई अपने 14 वर्षीय पुत्री को भी नहीं बख्शा
बताया जाता है कि घटना के वक्त पुत्री गुंजा अपने पिता के लिए चाय बना रही थी। मां और पिता दोनों एक साथ बैठकर आपस में बात कर रहे थे। थोड़ी देर में चिल्लाने की आवाज सुन बेटी पहुंची तो देखा कि पिता मां को बुरी तरह पीट रहे हैं।जिसे बचाने गई तो निर्दयी बाप ने अपनी बेटी पर भी ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसमें वह भी बुरी तरह घायल हो गई गांव में ही हुआ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा