राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। गड़खा। गड़खा-चिरांद मुख्य मार्ग पर मीनापुर के समीप अज्ञात ट्रक की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। मृतक सोनपुर थाना क्षेत्र के पहलेजा गांव निवासी जागेश्वर राय के 15 वर्षीय पुत्र निशांत कुमार बताया जाता है, वहीं घायल उसी गांव के भागीरथ राय के पुत्र रितिक कुमार बताया जाता है। दोनों गड़खा थाना क्षेत्र के टहलटोला गांव में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इस दौरान दोनों किसी काम से पैदल ही मीनापुर जा रहे थे। तभी मीनापुर के समीप हादसा हुई। मिली जानकारी के अनुसार टहल टोला गांव निवासी बिजेन्द्र राय की पुत्री की शादी समारोह में शामिल होने के लिए दोनों युवक कुछ दिन पहले ही आए हुए थे।बुधवार सुबह मीनापुर बाजार जाने के क्रम में तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने जबरदस्त ठोकर मार दिया।जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फानन के बाद आसपास के ग्रामीणों ने दोनों युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गड़खा ले जाने लगे रास्ते में निशांत कुमार ने चांडाल चौक के समीप दम तोड़ दिया।वहीं ऋतिक कुमार का इलाज के बाद छपरा रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की कार्रवाई में जुट गई। वही अस्पताल में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया घटना के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा