राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। जिले के रिविलगंज प्रखंड के कचनार स्थित बगीचे में मंगलवार की शाम शराब की पार्टी चल रही थी इसी बीच रिविलगंज थाना पुलिस को सूचना मिली, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, पुलिस ने छापेमारी कर पार्टी में शामिल आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया एवं कई लोग फरार हो गए। पुलिस ने बगीचे में चल रहे शराब पार्टी वाले स्थान से दो चार पहिया वाहन एवं आधा दर्जन से अधिक अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद किया। मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार लोगों में दो STF के जवान भी शामिल हैं। गिरफ्तार लोगों में सम्हौता के कुन्दन गौरव, विपिन कुमार, दरभंगा के अमन आकाश, दहियावां छपरा के अमित सिंह, कचनार के राहुल सिंह, सुधीर सिंह, शामिल हैं। जिसमें दो एसटीएफ के जवान की भी शामिल हैं।
इस सम्बंध में रिविलगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कचनार स्थित बगीचे में शराब की पार्टी चल रही है पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए छापेमारी की, पुलिस की छापेमारी में आधा दर्जन लोग सहित दो चार पहिया वाहन एवं अंग्रेजी शराब की 8 बोतलें बरामद की गई, गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार की सुबह जेल भेज दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा