प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण समाहरणालय में बुधवार को जिला अधिकारी डॉ० नीलेश चंद्र देवरे और सिविल सर्जन डॉ० जनार्दन शुकुमार को रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सारण द्वारा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दो ऑक्सीजन कॉन्सेंटेटर और पांच सौ पीस साबुन दिया गया। जिलाधिकारी ने रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के द्वारा उपलब्ध कराए गए कन्सनटेटर और साबुन को सिविल सर्जन डॉ जनार्दन शुकुमार को सुपुर्द करने के बाद कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी सारण का यह कार्य समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यों में से एक है।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव जीनत जरीना मसीह ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी सारण हमेशा जरूरतमंदों के लिए अपनी सेवा देने के लिए कृत संकल्प है और उसी के तहत यह दो ऑक्सीजन कॉन्सेंटर और साबुन जिला प्रशासन के माध्यम से सदर अस्पताल को रेड क्रॉस सोसाइटी उपलब्ध करा रहा है।इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ जनार्दन सुकुमार ने रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के इस पुनीत कार्य के लिए पूरी टीम को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के उपाध्यक्ष डॉ. एच के वर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, सदस्य डॉ सहजाद आलम, अमरेंद्र सिंह, जितेंद्र महतो,पवन कुमार अग्रवाल,संजीव चौधरी,युवा इकाई के जिला सचिव अमन राज, सदस्य आलोक राज, अमन सिंह, रिंकू कुमार, प्रणव, आदित्य कुमार, मनीष कुमार मणि, मनीष कुमार आदि रेड क्रॉस सदस्य उपस्तिथ हुए।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव