राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। नेपाल द्वारा वाल्मीकिनगर बराज से लगातार पानी छोड़े जाने से उफनाई गंडक नदी के जलस्तर में बुधवार तक एक फीट की कमी देखी जा रही है। लेकिन ग्रामीण अब कटाव को लेकर चिंतित है। मालूम हो कि गत सप्ताह गंडक नदी द्वारा सलेमपुर, सोनवर्षा एवं बसहिया ढाला के समीप तेज कटाव हो रहा था। विभाग द्वारा कटावरोधी कार्यों की बदौलत सलेमपुर एवं सोनवर्षा पंच मन्दिर के समीप कटाव में कमी आयी थी। लेकिन बसहिया ढाला के समीप कटाव बदस्तूर जारी था। गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद कटाव रुक गया था। लेकिन एकबार फिर कटाव में तेजी आने से सारण तटबंध की सुरक्षा को लेकर ग्रामीण सहमे हुए है। विगत सप्ताह में हुए कटाव के कारण लगभग आधे दर्जन लोगों के घर एवं बथान नदी में विलीन हो गए थे। वहीं सैकड़ों एकड़ खेती योग्य भूमि गंडक में समाहित हो गए थे। ग्रामीणों का कहना है कि गंडक नदी के जलस्तर में कमी के बावजूद अभी खतरा टला नही है। इस बीच बाढ़ नियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि नेपाल द्वारा पानी छोड़े जाने में कमी के बाद नदी का जलस्तर घटना शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि जलस्तर में कमी के दौरान होनेवाले कटाव को रोकने के लिए सभी तैयारियां कर ली गयी है। सारण तटबंध की सुरक्षा के लिए विभाग पूरी तरह सजग है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम