राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। कौरु धौरु गांव के समीप एक बाइक व चारपहिया वाहन की जोरदार टक्कर में बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिनका इलाज मांझी पीएचसी में किया गया। घटना मंगलवार की देर रात बताई जाती है।बताया जाता है कि नशे में धुत एक बाइक पर चार लोग सवार होकर छपरा के तरफ जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही बुलोरो वाहन से एक जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे चारों दूर जा गिरे। वहीं चालक किसी तरह से बोलेरो लेकर भागने में सफल रहा।हालांकि पुलिस द्वारा उसका पीछा भी किया गया। लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका और यूपी की तरफ भाग निकला। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से माझी पीएचसी से एंबुलेंस मंगवा कर घायलों को भेजा गया। सभी घायल रिविलगंज थाना क्षेत्र के पहिया के बताए जाते हैं। बताते चलें की यह टक्कर इतना जबरदस्त था की बाइक का हिस्सा कई भागो में खंडित हो गया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम