राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में बुधवार की देर शाम शौच के लिए घर से बाहर खेत में गई एक अधेड़ महिला को अपराध कर्मियों ने कुल्हाड़ी अथवा धारदार हथियार से निर्दयता पूर्वक काट काट कर मार डाला। मृतिका दुर्गापुर गांव निवासी शालिग्राम सिंह की पत्नी गीता देवी बताई जाती हैं। समाचार लिखे जाने तक हत्या के कारणों का सही सही पता नही चल सका है। मृतिका को एक पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। तथा पति दिल्ली में प्राइबेट नौकरी करते हैं। घटना स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी है। स्थानीय थाना पुलिस शव के पोस्टमार्टम के प्रयास में जुटी हुई है। घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि शाम के लगभग सात बजे दो महिला शौच के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान एक महिला ने भाग कर गांव में सूचना दी कि गीता देवी को किसी ने पकड़ लिया है। सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ो लोग लाठी डंडे साथ पहुचे तो देखा कि किसी धारधार हथियार से महिला के शरीर पर कई स्थानों पर प्रहार किया गया है जिससे घटना स्थल पर ही उस्की मौत हो गई है। घटना के बाद गांव में जबरदस्त आक्रोश है। तथा परिजनों की दहाड़ व चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया है। गांव में बड़ी संख्या में थाना पुलिस कैम्प कर रही है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव