- 24 जुलाई तक चलेगा परिवार नियोजन जागरूकता पखवाड़ा
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। जनसंख्या नियंत्रण सह परिवार नियोजन पखवाड़ा की सफलता हेतु बुधवार को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बीडीओ डॉ. कुन्दन की अध्यक्षता में अभिसरण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनसंख्या नियंत्रण के स्थाई व अस्थाई उपायों की जानकारी दी गई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को परिवार नियोजन पखवाड़े में जन जागरूकता को जन-समुदाय तक पहुंचाने हेतु विशेष रूप से चर्चा की गयी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साजन कुमार ने आगामी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाने सहित एपीएचसी स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता पखवाड़े में महिला व पुरुष बंध्याकरण कराने हेतु मेला आयोजित करने की बात कही। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण किशोर महतो ने शिक्षा विभाग द्वारा गुरु गोष्ठी के माध्यम से अभिभावकों को भी जनसंख्या नियंत्रण हेतु उपायों को अपनाने का आह्वान कराने हेतु आश्वस्त किया। इस बैठक में बीडीओ डॉ. कुन्दन, बीईओ कृष्ण किशोर महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साजन कुमार, डॉ. अमित कुमार तिवारी, डॉ. आयुष्मान, डॉ. शाहिद अली, डॉ. अहमद अली, प्रतिरक्षण प्रभारी विनोद चौधरी, स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार, सीडीपीओ दिप्ती मिश्रा, केयर इंडिया के प्रबंधक अमरेंद्र कुमार सिंह, शिक्षक डॉ. शशिभूषण शाही, संदीप कुमार, कमल कुमार सिंह, वीरेन्द्र कुमार यादव, वीरेश सिंह, अमित कुमार सिंह समेत अन्य शामिल थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव