पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। एस एच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा गांव के पास शनिवार को सड़क दुघर्टना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में चरिहारा गांव के दुर्गा प्रसाद सिंह पिता स्व शिव जी सिंह की इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में गुरुवार की सुबह मौत हो गई।मौत की खबर सुनकर परिजनों में मातम छा गया वही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वृद्ध निजी स्कूल से रिटायर्ड प्रिंसिपल थें और गांव में बच्चों को ट्यूशन पढ़ा अपना और पत्नी बसंती देवी का गुजारा करतें थें। मृतक को एक पुत्र और तीन पुत्री हैं जिसमें पुत्रियों की शादी हो चुकी है वही पुत्र की मौत बीते कुछ साल पहले मोटरसाइकिल सड़क में ही हो गयी थी।मृतक की पत्नी दहाड़े मार मार कर रो रो कर कह रही है कि उसका गुजारा कैसे होगा।मामला है कि बीते शनिवार को चरिहारा गेट के पास अनियंत्रित भारी वाहन टक्कर मार फरार हो गया जिसमें तीन शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर रूप में घायल वृद्ध शिक्षक को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया वहा भी इलाज के दौरान गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को गुरूवार की शाम पोस्टमार्टम कराकर गांव लाया गया। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव