पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। एक तरफ कोरोना वैक्सीन देने के लिए कर्मचारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है वही कैम्प में अवांछनीय तत्वों द्वारा हंगामा उत्पन्न कर वैक्सीनेशन कार्य में बाधा उत्पन्न कर दी गई। मामला है कि मशरक पीएचसी की स्वास्थ्य टीम प्राथमिक विद्यालय हिंदी चांद कुदरिया में कैम्प लगाई और वैक्सीनेशन कार्य शुरू हुआ। दोपहर के बाद गांव के ही पियक्कड़ द्वारा शराब के नशें में सेन्टर पर पहुंच पहले वैक्सीन लेने को हंगामा करते हुए रजिस्ट्रेशन काउंटर को उलट पुलट कर हंगामा मचाने लगा मौके पर हंगामा होते देख स्वास्थ्य कर्मी सेंटर से फरार होने लगें और घटना की सूचना बीडीओ मनोज कुमार को दी।तब तक प्रखंड उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन ने पहुंच मामले को संभाला और मौके पर पहुंचे बीडीओ मनोज कुमार ने पुलिस बल की मौजूदगी में वैक्सीनेशन कार्य शुरू कराया तब तक पियक्कड़ वहां से फरार हो गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा