पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में दबंग पट्टीदारों द्वारा दबंगई से दरवाजे पर कुड़ा करकट गंदगी फेकने से मना करने के दौरान रोकने पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। परिजनों द्वारा इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां घायल की पहचान सेमरी गांव निवासी स्व रामचन्द्र सिंह उर्फ श्रीराम सिंह के 70 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी के रूप में हुई। मामले में घायल अरुण सिंह उर्फ अमीर सिंह ने बताया कि उसके पट्टीदार दबंग मिथिलेश सिंह हमारे दरवाजे पर कुड़ाकरकट गंदगी को फेकने के विवाद को रोकने पर लाठी डंडे और दाब से मारकर घायल कर दिया गया जिसे इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पवन भारती ने इलाज किया। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया। थाना पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव