पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शुक्रवार को बच्चों, गर्भवती व धात्री महिलाओं के बीच पोषक सुधा मिल्क पाउडर का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी में लाभुकों के बीच टेक होम राशन का भी वितरण किया गया। सीडीपीओ शशि कुमारी ने विभिन्न आगंनबाड़ी केन्द्रों पर लाभुकों के बीच सुधा मिल्क का वितरण किया गया।सीडीपीओ ने बताया कि प्रखंड के हर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 200 ग्राम का 25-25 पोषक सुधा मिल्क पाउडर सेविकाओ को दिया गया है। सेविकाओं द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में आंगनवाड़ी केन्द्र पर नामांकित तीन से छह वर्ष तक बच्चों के पोषण स्तर एवं बेहतर स्वास्थ्य को लेकर लाभुकों के बीच इसका वितरण किया जा रहा है। सीडीपीओ ने कई आंगनबाड़ी केन्द्रो पर पहुंचकर टेक होम राशन के लाभुकों को बुलाकर वितरित कराया। केन्द्रों की जांच के क्रम में संबंधित केन्द्र की सेविका व सहायिका उपस्थित थीं।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव