- छिड़काव के दौरान कालाजार मरीजों की खोज करेंगे कर्मी
- आशा कार्यकर्ता दो पूर्व देंगी सूचना
- आमजनों के बीच किया जायेगा व्यापक प्रचार-प्रसार
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर कई अन्य संभावित रोगों के प्रसार पर नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में कालाजार प्रभावित क्षेत्रों में छिड़काव का कार्य प्रारंभ किया जायेगा। जिले के कालाजार प्रभावित क्षेत्रों में घर घर जाकर छिड़काव का कार्य शुरू किया जाएगा। इसको लेकर निदेशक प्रमुख, रोग नियंत्रण, डॉ. नवीन चंद्र प्रसाद ने जिलाधिकारी, सिविल सर्जन एवं वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश जारी किया है। 15 जुलाई से घर-घर जाकर सिंथेटिक पैराथैराइड का छिड़काव किया जायेगा। पत्र के माध्यम से बताया गया है कि छिड़काव कर्मी छिड़काव के दौरान संदिग्ध कालाजार मरीजों की खोज भी घर-घर करेंगे। यह अभियान कुल 66 दिनों तक चलेगा। आशा कार्यकर्ताओ के द्वरा गृह भ्रमण कर छिड़काव से दो दिन पूर्व आमजनों को सूचना दी जायेगी। आशाओं द्वारा उनके अन्तर्गत आने वाले 1000 की जनसंख्या को छिड़काव की सूचना दो दिन पूर्व देने एवं उन्हें पूर्ण छिड़काव अपने घरों में कराने हेतु छिड़काव दल के साथ छिड़काव के दिन भ्रमण के लिए प्रोत्साहन के रूप में 200/-रू० प्रति आशा देय होगा। आशाओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान अश्विन पोर्टल के नियमानुसार आशाओं के मानदेय का भुगतान राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के स्तर से किया जायेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की जायेगी। अभियान के दौरान प्रतिदिन संध्याकालीन बैठक होगी।
कार्यों का प्रखंड व जिलास्तर पर होगा पर्यवेक्षण:
पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है शत् प्रतिशत छिड़काव एवं गुणवत्ता की दृष्टि से पर्यवेक्षण नितांत आवश्यक है। जिन जिलो के जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी के पास गाडी उपलब्ध नहीं है वे जिला स्तर पर उपलब्ध भाड़े की गाड़ी के लिए अनुमोदित दर का उपयोग करेंगे। भ्रमण दिवसों की संख्या एवं अनुमोदित दर के अनुसार ही भ्रमण व्यय अनुमान्य होगा। जिन जिलों को वाहन उपलब्ध है उन्हें प्रत्येक भ्रमण दिवस को तय की गई दूरी के अनुरूप ईंधन मद के लिए राशि अनुमान्य होगी। यदि गहन पर्यवेक्षण हेतु एक से अधिक गाड़ी की आवश्यकता हो तो जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी विवेकानुसार वाहन रख सकेंगे ।
आमजनों के बीच किया जायेगा व्यापक प्रचार-प्रसार:
पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि छिड़काव के पूर्व छिड़काव के संबंध में आम जनता के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है, जिससे आम जनता अपने घरों में छिड़काव के लिए निर्धारित तिथि को सक्रिय सहयोग प्रदान कर सके । राज्य स्तर से दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से निर्धारित छिड़काव की तिथि की जानकारी आम जनता को दी जायेगी। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी अपने स्तर से छिड़काव से दो दिन पूर्व जिले के प्रत्येक आक्रांत प्रखण्डों में सात दिवसीय माईकिंग के माध्यम से छिड़काव की तिथि एवं छिड़काव पूर्व घरेलू स्तर पर की जाने वाली तैयारी तथा छिड़काव से होने वाले लाभ एवं कालाजार रोग के लक्षण, उपचार एवं बचाव संबंधी जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ।
कालाजार क्लास का होगा आयोजन:
छिड़का के पूर्व संबंधित गांव के आशा के सहयोग से कालाजार कक्षा का आयोजन कराया जायेगा। जिसमें छिड़काव के पूर्व एवं व पश्चात बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बच्चों को जानकारी दी जायेगी। संबंधित गांव में छिड़काव की तिथि बच्चों की कॉपी पर लिखवायी जायेगी । जिसके तहत बच्चों से कहा जाएगा कि वे अपनी कॉपी में अंकित सूचना को अपने माता-पिता को बताएं।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव