-
कल तक अमनौर पुलिस कह रही थी की ऐसी कोई सूचना हमारे पास नहीं आई है पर आज हुई सक्रिय
नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। एक महिला के साथ सामूहिक रूप से बलात्कार का वीडियो वायरल के मामले में अमनौर पुलिस ने प्राथमिकी की करवाई करते हुए इस घटना में सँगलिप्त तीन अपराधियों को छपरा जेल भेजा, तीनों आरोपित स्थानीय थाना क्षेत्र के गोसी अमनौर गांव का निवासी है। पुलिस का कहना है कि इस घटना में सँगलिप्त किसी भी अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा, कोई भी हो कानून का उलंघन करने वाले सलाखों में होंगे, पुलिस करवाई करेगी। मालूम हो कि दो तीन रोज से एक महिला के साथ सामूहिक रूप से बलात्कार का वीडियो वायरल हो रही थी। अपराधी विन भय के घूम रहे थें। अखबार में खबर छपते ही पुलिस सख्ती में आई, तवतरित करवाई करते हुए छापेमारी शुरू किया तथा सात सन्दिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ की करवाई शुरू कर दिया। जिसमें चार को पीआर बांड पर छोर दिया, जबकि तीन को छपरा जेल भेज दिया। बतादे की अमनौर थाना क्षेत्र के गोसी अमनौर से अपने ससुराल को जाने वाली बड़ी नहर रोड के सुनसान इलाके में गैंगरेप की घटना का अंजाम दिया गया था। जिसका वीडीयो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। जिसके बाद राष्ट्रनायक न्यूज में खबर खबर छपने पर पुलिस हरकत में आई। आरोपियों को ढुंढ निकाला। मामला प्रकाश में आने के बाद सामाजिक स्तर पर घटना की आलोचना की जा रही है। स्थानीय लोगों से ले कर जनप्रतिनिधियों का कहना है कि घटना के बाद आरोपी निर्भिक थें जिससे महिलाओं में खासे भय व्याप्त है। लोग अब उस रास्ते से भी दिन में जाने से कतरा रहे है। बुद्धिजिवों का कहना है कि इस तहर की घटनाओं पर लगाम नहीं लगा तो समाजिक अराजकता फौलने का अनुमान अधिक हो सकता है।
राजद के जिला महासचिव ने घटना की निंदा कि, कहा आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए
इधर इस घिनौने घटना के लेकर राजद के जिला महासचिव पूर्व मुखिया विजय कुमार विद्यार्थी ने कहा कि हैवानियत की हद पार कर दिया है, अमनौर की धरती को अपराधियो ने शर्मसार कर दिया है, इन लोगों को सख्त से शख्त सजा मिलनी चाहिए। वैसे लोगों को धरती पर जीने का अधिकार नहीं है। जिसमे मानवता व नैतिकता नाम की कोई चीज नहीं है, आज के समय में बिहार की सरकार इस तरह की घटना को रोक पाने में असफल है, मैं सरकार व इस घटना को निंदा करता हूं। कुछ जन प्रतिनिधि भी इनके समर्थन में खड़े थे, जो दुर्भाग्य है, गलत का साथ गलत लोग देते है, अपराधियों की सजा होनी चाहिए, निर्दोष कोई फसे नहीं इस लिए कानून को स्वतंत्र रूप से कार्य करने के लिए छोड़ देनी चाहिए।
राजद के जिला महासचिव सह पूर्व मुखिया विजय कुमार विद्यार्थी
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव