राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। प्रखंड के जिगना में डूबने से दो किशोरी और रामगढ़ा गांव में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ा गांव निवासी 40 वर्षीय जगजीतन माझी शौच कर गंडकी नदी में शौच करने गए थे।तभी पैर फिसल गया।वहीं दूसरी घटना गड़खा थाना क्षेत्र गड़खा चिरांद मुख्यमार्ग पर जिगना गाँव में सड़क किनारे गढ्ढे में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई।मृतिकाओं में राजेश महतो की 9 वर्षीय पुत्री उषा कुमारी और बिकाऊ महतो के 10 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी शामिल है।ग्रामीणों ने बताया कि दो सड़क से जा रही थी तभी पैर फिसलने से काजल कुमारी की मौत गढ्ढे में ही हो गई,जबकि इलाज के क्रम में उषा कुमारी की मौत हो गई। घटना के बाद गड़खा और अवतारनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सीओ मो ईस्माइल के नेतृत्व में जायजा लिया। अंचलाधिकारी मोहम्मद इस्माइल ने कहा कि परिजनों घटना का डिटेल वरीय पदाधिकारियों को भेज दी गई है। परिजनों को आपदा प्रबंधक द्वारा मुआवजा दी जाएगी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।आँसू रुकने के नाम नही ले रही थी। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम