राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। गड़खा बाजार के छपरा रोड में मार्केट आए एक अधेड़ को साढ़ ने बीच बाजार में सिंग से मार दिया। जिससे भी बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए गड़खा सीएचसी ले गए और परिजनों को सूचना दी। सीएससी में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दियाम मृतक की पहचान गारखा थाना क्षेत्र के अलोनी गांव निवासी 55 वर्षीय जई राय के रूप में हुई।सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बाजार और सीएससी पहुंच गए। सूचना मिलते ही गड़खा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी करवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पत्नी हीरा देवी बेटी रिंकू देवी,आरती कुमारी,अंजली कुमारी बेटा मुकेश कुमार और छोटू कुमार व अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। पैक्स अध्यक्ष अरुण राय सहित दर्जनों लोगों ने यही राय के परिजनों को सांत्वना दी। ग्रामीणों ने बताया कि जई राय गड़खा बाजार के छपरा रोड में टेक्सी स्टेन में वसूली का काम करते थे। रोज की तरह आज सुबह भी वह बाजार वसूली करने आया थे। तभी दुर्घटना का शिकार हो गया वह घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। उनके मृत्यु से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा