राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह को केंद्रीय मंत्री मंडल में शामिल किए जाने पर सारण जिले के जदयू कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर है।जहाँ प्रदेश जद यू सचिव अल्ताफ आलम राजू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोटि कोटि आभार व्यक्त करते आरसीपी सिंह को बधाई दिया है। साथ ही कहा है कि आरसीपी सिंह राष्ट्रीय स्तर राजनीति माहिर राजनेता है। लम्बी राजनीतिक अनुभव के मालिक रहे हैं। उनके मंत्रिमंडल में शामिल हो जाने पर देश ही नही बिहार के विकास में अहम योगदान होगा। केंद्रीय कैबिनेट में इस्पात मंत्री बनाए जाने पर बिहार में औद्योगिक विकास के क्षेत्र में सँभवनाए बढ़ेगी। इस मौके बधाई देने वालो में राज्य परिषद सदस्य बैजनाथ प्रसाद विकल, दिनेश सिंह, मुरारी सिंह, आरसद परवेज, मुन्नी जय प्रकाश यादव, पशुपती नाथ पटेल, सुरेश सिंह, मनोज पटेल, काजिम रजा रिजवी, बाल्मीकि पाठक, ओम प्रकाश शर्मा, डॉ राहुल कुमार, छठीलाल प्रसाद, ईश्वर राम, जहाँगीर आलम, रमेश किशन, ललन सिंह, बैजनाथ सिंह, अनिल सिंह, प्रदीप गुप्ता, मोहम्मद फिरोज, संजीव सिंह, वसीम खान, संतोष गिरी, प्रिंस कुमार आदि शामिल हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा