संजय सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। सारण जिले के पानापुर प्रखंड में लगातार 26 दिनों से कोरोना पॉजिटिव एक भी मामला सामने नहीं आया है एवं प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पानापुर में प्रतिदिन हो रहे टेस्टों में जितने लोगों का जांच किया जा रहा है सभी का रिपोर्ट निगेटिव आ रहा है और यह सिलसिला लगता 26 दिनों से चलते आ रहा है कि प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव एक भी मामला सामने नहीं आया। संबंध में पानापुर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कुमार गौरव ने बताया कि शुक्रवार को 47 लोगों की जांच रिपीट एंटी जन की हटके द्वारा की गई जिसमें सभी का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया और ऐसा पिछले 26 दिनों से हो रहा है कि प्रखंड में एक भी मामला को रोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में टीकाकरण के प्रति लोगों की जागरुकता बढ़ी है और लोग टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं हालांकि कई बार वैक्सीन की कमी के वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा लेकिन जिले से वैक्सीन प्राप्त होते ही पुणे रफ्तार से टीकाकरण करने की कोशिश की जा रही है। आगे उन्होंने कहा कि लगातार कुछ दिनों तक रिपोर्ट नेगेटिव आना प्रखंड क्षेत्र के लोगों के लिए राहत की बात है लेकिन सावधानी अपनाना फिर भी जरूरी है और खास करके टीकाकरण तो सभी को कराना चाहिए क्योंकि इस महामारी से बचने का एकमात्र उपाय है


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी