संजय सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। सारण जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय के बाजार क्षेत्र में चारों तरफ जलजमाव होने से लोगों को हो रही परेशानी के विषय में स्थानीय विधायक एवं बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक जनक सिंह ने कहा कि बाजार के लोगों को जलजमाव से मुक्ति दिलानेके लिए मेरा प्रयास लगातार जारी है और मैं संबंधित विभागों से सदैव संपर्क में हूं। उन्होंने कहा कि तरैया पानापुर मुख्य पथ का चौड़ीकरण हो जाने के बाद मुख्य पथ की समस्या तो स्वत: ही दूर हो जाएगी एवं अन्य मार्गों में हो रहे जलजमाव के लिए भी संबंधित निकायों से पहल की जा रही है ताकि समस्या से निजात पाया जा सके।
आगे उन्होंने कहा कि बरसात के समय में जलजमाव हो ना स्वाभाविक है ऐसे में स्थानीय स्तर पर भी लोगों को आपसी सहमति के आधार पर जल निकासी की दिशा में पहल करना चाहिए क्योंकि पानी का प्राकृत ही ऐसा है कि उसे उचित निकास मिल जाए तो स्वत: ही आगे बढ़ता चला जाएगा। इसलिए स्थानीय स्तर पर भी ऐसी पहल की जानी चाहिए साथ ही विभागीय स्तर पर इसका समाधान करने के लिए मैं सदैव प्रयासरत हूं। मौके पर भाजपा के पानापुर मंडल अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा जिला प्रवक्ता मनोज कुमार गिरी सुरेंद्र सिंह विनायक कुमार साह विजय प्रकाश तिवारी रविंद्र सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव