संजय सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली में शराब पीकर हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया, गिरफ्तार युवक रसौली निवासी स्वर्गीय बृजकिशोर सिंह का 27 वर्षीय पुत्र विकास सिंह बताया जाता है। बताया जाता है कि उक्त युवक गुरुवार को संध्या शराब पीकर हंगामा कर रहा था एवं गाली गलौज कर रहा था तभी लोगों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई और मौके पर पानापुर थाने की गश्ती टीम पहुंची और युवक को गिरफ्तार करके थाने ले आया गया जिस युवक कोपुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर मशीन से उसका जांच किया। जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई उसके बाद पुलिस द्वारा उक्त युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई जेल भेज दिया।
इस संबंध में पानापुर थाना अध्यक्ष मोहम्मद जकारिया ने बताया कि बिहार राज्य उत्पाद अधिनियम के तहत राज्य की सीमा के अंतर्गत मदिरा एवं मदिरा जन्य पदार्थों का बेच विखन करना और इस्तेमाल करना संज्ञेय अपराध है और इसके लिए स्थानीय थाने की पुलिस अपने थाना क्षेत्र में इस अपराध को नियंत्रित करने के लिए सदैव प्रयास कर रही है और जहां भी इस तरह की शिकायत मिलेगी ऐसे मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव