संजय सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। सारण जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में पंचायत समिति परामर्शी समिति की बैठक हुई जिसमें पानापुर प्रखंड मैं चल रही विकास योजनाओं के साथ-साथ क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर चर्चा हुई। पंचायत समिति परामर्श समिति की अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में समिति के सचिव सह पानापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद सज्जाद द्वारा 15वें वित्त आयोग के घटकों एवं योजनाओं की जानकारी दी गई वही सरकार द्वारा छठ घाट एवं पक्की नाली गली योजना को भी पंचायत समिति के कार्य क्षेत्र में लाए जाने के संबंध में सूचना दी गई। बैठक में उपस्थित परामर्शी समिति के पदेन सदस्य स्थानीय विधायक साहब बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक जनक सिंह ने प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए पानापुर प्रखंड को जिले का उत्कृष्ट प्रखंड बनाने के हिसाब से विकास कार्यों का रोड मैप रखा एवं प्रखंड स्तर के सभी जनप्रतिनिधियों को प्रखंड के विकास के लिए मिलजुल कर कार्य करने का सुझाव दिया।
बिहार में पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद विकास को गति देने के लिए सरकार द्वारा स्थानीय निकायों को परामर्श समिति के रूप में परिणत करने के बाद पहली बार हुई इस बैठक में प्रखंड भर के जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार रखें एवं अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपने योजनाओं एवं सुझावों को रखा। ज्ञातव्य हो की पंचायत समिति परामर्श समिति की बैठक को महत्वपूर्ण इसलिए कहा जा सकता है की पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले तक विकास कार्यों का संपादन इसी समिति के द्वारा होना है और इस समिति के सचिव सह पानापुर वीडियो मोहम्मद सज्जाद का तबादला हो जाने के स्थिति भी इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में संपन्न हुए परामर्श समिति की बैठक में बेलौर पंचायत से पंचायत समिति सदस्य सीमा देवी समेत 12 पंचायत समिति सदस्यों एवं चकिया मुखिया लल्लन महतो समेत पानापुर पंचायत समिति परामर्श समिति के अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव