पंकज कुमार सिंह राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। खंडहर हो रहें प्रखंड कार्यालय और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रिय सात निश्चय योजना में मची लूट पर काबू पाना चुनौती होगी नये बीडीओ मनोज कुमार के सामने। पुराने बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा का स्थानांतरण अरवल जिले में हुआ है वही वैशाली जिले से स्थानांतरण होकर आए बीडीओ मनोज कुमार ने अपना पद ग्रहण कर लिया और पूरे प्रखंड का घूम घूम कर मुआयना किया साथ ही सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों की बैठक की जिसमें सभी से अपने कर्तव्यों पर बेहतरीन तरीके के काम करने का आदेश दिया। आपकों बता दें कि पहले के बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा के कार्यकाल में प्रखंड क्षेत्र में बेहतरीन ढंग से विकास हुआ।सभी पंचायतों में जल नल योजना ने मूर्त रूप लिया पर आम लोगों की शिकायतों पर उन्होंने ध्यान नही दिया।जल नल योजना में जोरदार धांधली देखी जा सकती है। उनकी कार्यालय छोड़ बराबर गायब रहने की प्रवृत्ति ने ने आम लोगों को परेशानियों में डाल दिया। प्रखंड कार्यालय परिसर जर्जर सड़क, क्षतिग्रस्त भवनों के मरम्मत में उन्होंने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। वही पंचायतों में कुछ योजनाओं को छोड़ सरकार की सबसे प्रिय जल नल योजना में जोरदार धांधली देखी गई जिस पर बीडीओ रोक लगाने में फिसड्डी साबित हुएं। वही प्रखंड कार्यालय समेत मशरक बाजार और पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय निर्माण योजना अधर में लटकी रही।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि