पंकज कुमार सिंह राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पैगम्बरपुर पंचायत के बलुआ निवासी व समाजवादी नेता 72 वर्षीय कृष्णानन्द त्यागी के निधन पर शुक्रवार को मुख्य बाजार बनियापुर स्थित डाकबंगला परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। जहाँ जेपी सेनानियों द्वारा मृतात्मा की शांति के लिये कुछ समय के लिये मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक सभा की अध्यक्षता करते हुए जेपी सेनानी के अध्यक्ष विश्वनाथ राय ने बताया कि श्री त्यागी एक कर्मठ, ईमानदार,मृदभाषी एवं सामाजिक स्तर के नेता थे।जिन्होंने 1974 के जेपी आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी।साथ ही आपातकाल के दौरान छह महीने के लिये जेल भी गए थे। बुधबार की संध्या उनका निधन हो गया। मौके पर लालबाबू शर्मा, चंद्रमा सिंह, रामेश्वर सिंह, वकील दीक्षित, जनार्दन प्रसाद सहित जेपी आंदोलन के दर्जनों सेनानी उपस्थित थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव