- प्रखंड स्तरीय परामर्शी समिति की हुई बैठक
राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंडस्तरीय परामर्शी समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2021 -22 के विभिन्न कार्य योजनाओ पर विस्तृत चर्चा की गयी एवं इसका अनुमोदन किया गया। इस बैठक में 15वे वित्त आयोग के अंतर्गत होनेवाले विकास कार्यो पर जोर दिया गया।बैठक में उपस्थित तरैया विधायक जनक सिंह ने प्रखंड के विभिन्न बाजारों पर सार्वजनिक शौचालय के निर्माण का प्रस्ताव रखा। जिसे सभी सदस्यों ने स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कहा कि शौचालय नहीं होने के कारण लोगों खासकर महिलाओं को परेशानी होती है। उन्होंने उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में चहारदीवारी ,उद्यान एवं खेल मैदान की व्यवस्था करने पर जोर दिया। बैठक में कुछ सदस्यों ने गंडक नदी से हो रहे कटाव के कारण किसानों के कृषि योग्य भूमि नदी में विलीन होने पर चिंता जाहिर की एवं इसकी रोकथाम के लिए विधायक से पहल करने की अपील की। बैठक में सभी सदस्यों ने विकास पर जोर दिया एवं मिलकर कार्य करने की हामी भरी। इस बैठक में बीडीओ मोहम्मद सज्जाद, मुखिया ललन महतो के अलावा 12 समिति सदस्य शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा