प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जय प्रकाश विश्वविद्यालय के आर एस ए का एक प्रतिनिधिमंडल छात्र संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर एके झा से विभिन्न मुद्दों पर छात्र हित में वार्ता किया। एफिलिएटेड महाविद्यालयों में स्नातक तृतीय खंड के निर्धारित नामांकन शुल्क एवं परीक्षा शुल्क से 10 गुना अधिक छात्र-छात्राओं से वसूला जा रहा है। हद तो यह है की एससी/ एसटी छात्र एवं सभी वर्ग के छात्राओ से भी नामांकन शुल्क लिया जा रहा है। वह भी निर्धारित शुल्क से 10 गुना ज्यादा। जबकि ₹1 भी नामांकन तृतीय खंड में नहीं लिया जा सकता है। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अँगीभूत महाविद्यालयों में विकास शुल्क के नाम पर अवैध वसूली चल रहा है। जबकि विकास शुल्क प्रथम खंड के नामांकन के समय ही लिया जा सकता है। उसके बाद नहीं लिया जाएगा। निर्धारित सबसे अधिक पैसा लेने की रसीद भी विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंप दिया गया। जिस पर उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। पेट परीक्षा आयोजित करने के लिए ,पीजीआरसी की बैठक कराने हेतु, स्नातकोत्तर विभागों को सेमिनार एवं संगोष्ठी कराने हेतु मांग की गई।
उन्होंने कहा कि सकारात्मक निर्णय इस पर लिया जाएगा ।स्नातक तृतीय खंड 2014- 17 के जो भी छात्र प्रमोटेड या फेल होने के कारण तृतीय खंड की परीक्षा नहीं दे पाए हैं या तृतीय खंड में फेल हो गए हैं। उनके लिए स्पेशल परीक्षा की मांग की गई। जिस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सकारात्मक निर्णय लेते हुए कहा है कि उसके लिए स्पेशल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से संगठन के संरक्षक विवेक कुमार विजय, छात्र संघ जयप्रकाश विश्वविद्यालय काउंसिल मेंबर सह आर एस ए नेता अर्पित राज गोलू, सहसंयोजक विकास सिंह सेंगर, प्रवक्ता सौरभ कुमार गोलू आदि थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी