राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क है और कोविड-19 के संक्रमण से उनको बचाने हेतु लगातार प्रयत्नशील है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार के निर्देशन पर शुक्रवार को (ARME) का पुनः संचालन कोविड वैक्सीनेशन स्पेशल मेडिकल गाड़ी के रूप में वाराणसी मंडल के बलिया-छपरा रेल खण्ड पर किया गया। वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन में चलाकर से बलिया से छपरा रेलवे स्टेशन तक कुल 280 लोगों का टीकाकरण किया जिसमें छपरा स्टेशन पर सर्वाधिक 88 तथा बलिया स्टेशन पर 60 लोगो का टीकाकरण हुआ,जिनमें 112 कर्मचारियों ,51 कर्मचारियों के परिजन समेत रेलवे कार्यो से जुड़े 61 संविदा कर्मचारियों एवं 51 लोकल वेंडरों का वैक्सीनेशन किया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० आर.आर.सिंह के नेतृत्व में वाराणसी मंडल चिकित्सालय एवं राज्य सरकार की हेल्थ टीम के संयोजन से वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन सुबह मंडुवाडीह से रवाना होकर बलिया से गौतमस्थान तक रुक रुक कर वैक्सीनेशन करते हुए देर शाम छपरा जं रेलवे स्टेशन पहुँची। छपरा स्टेशन पर लगभग एक घंटे ठहर कर वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन में रेलवे मेडिकल टीम एवं राज्य सरकार द्वारा गठित चिकित्सीय टीम द्वारा छपरा रेलवे स्टेशन पर कुल 88 लोगों का टीकाकरण किया जिसमें 28 कर्मचारियों व उनके 08 परिजनों समेत 03 कुलियों, 49 कॉन्ट्रैक्ट वर्करों/वेंडरों का टीकाकरण किया गया। इसके पूर्व गौतमस्थान स्टेशन पर कुल 18 लोगों का, सुरेमनपुर स्टेशन पर44 लोगों का,रेवती स्टेशन पर 07 लोगों का,सहतवार स्टेशन पर 54 लोगों का,बाँसडीह रॉड स्टेशन पर 08 लोगो का एवं बलिया स्टेशन पर 60 लोगों का टीकाकरण किया गया जिसमें रेलवे कर्मचारियों व उनके परिजनों समेत कुली, वेन्डर और कॉन्ट्रैक्ट लेबर शामिल रहे। तदुपरान्त वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन छपरा से वाराणसी के लिए रवाना हुई।
वैक्सीनेशन स्पेशल के बावत संबंधित स्टेशन प्रबंधकों को पहले से सूचना दी गयी थी कि वे वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन का अधिकतम लाभ उठाएं। ज्ञातव्य हो कि वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन का ठहराव प्रत्येक स्टेशन पर कर्मचारियों की उपलब्धता के आधार पर उनके वैक्सीनेशन पूर्ण होने तक दिया गया। इस स्पेशल ट्रेन पर वाराणसी मंडल की चिकित्सकीय टीम में डा. आशीष गुप्ता/सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी के संयोजन में मुख्य नर्सिंग अधीक्षक/श्रीमती चंद्रकला सिंह एवं श्रीमती मेरी राजन जॉर्ज, नर्सिंग अधीक्षक/ पवन नाथ सिंह यादव एवं रामसिंह जाट, चिकित्सालय सहायक/ राजेश कुमार एवं धर्मेन्द्र कुमार, हाउसकीपिंग सहायक बृजेश कुमार ने अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। वैक्सीनेशन स्पेशल में टीकाकरण के दौरान सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी ने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को कोरोनॉ नियमों (मास्क को सही प्रकार पहनने, हाथों को सही प्रकार से बारबार धुलने, दो गज की सुरक्षित दूरी मेन्टेन करने) का कड़ाई से पालन हेतु जागरूक किया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव