राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में राज्य खाद्य निगम सारण, छपरा को खरीफ विपनण मौसम वर्ष 20-21 के अन्तर्गत चयनित पैक्सों/ व्यापार मंडलों द्वारा कृषको से अधिप्राप्ति किये गये धान के समतुल्य आपूर्ति की समीक्षा की गई। समीक्षा में अपर समाहत्र्ता सारण, छपरा – सह- जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम सारण छपरा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सारण छपरा एवं विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने भाग लिया। समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारीने बताया की जिला में 8129 किसानों से 43769.359 मे0 ट0 की खरीदारी की गई और धान के मूल्य के रूप में मो0 828553965.00 किसानों को शतप्रतिशत भुगतान किया गया।
क्रय धान के समतुल्य सीएमआरकी मात्रा 29325.471 मे0 ट0 टन हुआ जिसमें से 27659.931 मे0 ट0 की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को कर दिया गया है। 1665.54 मे0ट0 सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम, सारण, छपरा को करना शेष रह गया है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित प्रखण्डसहकारिता पदाधिकारियों को यह स्पष्ट निदेश दिया कि संबंधित पैक्स अध्यक्षो और राईस मिलरों से समन्वय कर दिनांकः-13.07.2021 तक हर हाल में अवशेष सी एम आर की शतप्रतिशत आपूर्ति करना सुनिश्चितत करें।
जिला में गेहुं अधिप्राप्ति की मात्रा को राज्य खाद्य निगम सारण छपरा को आपूर्तिै की स्थिति की भी समीक्षा की गई। जिला सहकारिता पदाधिकरी ने बताया कि सारण जिला में कुल 8545.568 मे0 ट0 गेहूं की अधिप्राप्ति 1987 किसानों से की गई जिसका मुल्य मो0 168774968.00 का भी शत प्रतिशत भुगतान किसानों को कर दिया गया है। खरीदारी की गई गेहूं मे से 8281.568 मे0 ट0 की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम सारण छपरा को कर दिया गया है। शेष गेहूं की कुल मात्रा 264.01 मे0 ट0 है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी को यह स्पष्ट निदेश दिया गया की निर्धारित तिथि तक हर हाल में शेष गेहूं की आपूर्ति शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा